सेल्फ मोटिवेशन(self motivation),आत्म प्रेरणा की शक्ति (the power of self motivation)
सेल्फ मोटिवेशन(self motivation),आत्म प्रेरणा की शक्ति (the power of self motivation) आज का समय एक ऐसा समय है जिसमे जिधर भी देखो उधर प्रतियोगिता है। चाह वो स्कूल के बच्चे हो या कोई ऑफिस का काम, लोग हमेशा इस अवसर में रहते हैं कि कब हम सामने वाले से आगे चले जाएं। जो लोग सबको पीछे छोड़ कर और प्रतियोगिता को जीत कर आगे चले जाते हैं उनके लिए तो सब आसान हो जाता है लेकिन जो लोग बहुत मेहनत के बाद भी फेल हो जाते हैं, हार जाते हैं उनका खुद पर से भरोसा उठ जाता है कि क्या हम इस काम को कर पाएंगे भी या नहीं। आज बात हम उनकी करेंगे जो लोग हारे हुए या अपने ऊपर से उनका भरोसा उठ गया है। परिचय (introduction) मोटिवेशन एक ऐसी ना दिखने वाली शक्ति है जिसके रहने में मात्र से इंसान कोई भी समस्या से निपट लेता है। इंसान के अंदर हमेशा प्रेरणा होना चाहिए चाहिए वो किसी भी काम के लिए हो। मोटिवेशन बहुत से प्रकार के होते हैं, अलग अलग इंसान के लिए अलग अलग मोटिवेशन काम में आता है। मोटिवेशन के कुछ प्रकार। आंतरिक प्रेरणा, बाहरी प्रेरणा, सकारात्मक प्रेरणा और नकारात्मक प्रेरणा। वैसे तो सारे मोटिवेशन लोगो के काम में आते हैं ल