मेवाड़ के वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती,तारीख, इतिहास और महत्व |

मेवाड़ के वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती,तारीख, इतिहास और महत्व ये कहानी है एक ऐसे वीर योद्धा की जिसने अपने वीरता के दम पर मुगलो को अपना लोहा मनवाया। जिसको भुजाओ इतना ताकत था कि अगर वो युद्ध के मैदान पर जाते थे तो सामने वाला शत्रु खौफ में जीने लगता था। हा हम बात कर रहे हैं मेवाड़ के वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जो मेवाड़ के राजा उदय सिंह द्वितीय के पुत्र थे।महाराणा प्रताप जी को उनकी बुद्धि, उनके ताकत, उनके अद्भुत कौशल के लिए जाना जाता था। महाराणा प्रताप जी न केवल एक अच्छा योद्धा थे बल्की एक बहुत अच्छे राजा भी थे जो अपनी प्रजा का बहुत ख्याल रखते थे। तो दोस्तो आईये हम सब जानते हैं महाराणा प्रताप जी को उनकी जयंती पर। महाराणा प्रताप का जीवन परिचय .....👉 पूरा नाम- महाराणा प्रताप जन्म- 22 मई, 1540 ई. जन्म- स्थान कुंभलगढ़ (राजस्थान) मृत्यु- 29 जनवरी, 1597 ई. राज्य सीमा- मेवाड़ राजघराना- राजपूताना राजधानी- उदयपुर महाराणा प्रताप जयंती.......👉 महाराणा प्रताप जयंती एक ऐसा दिन जिस दिन के आने से ही लोगो का मन उत्साह, उमंग से भर जाता है। महाराणा प्रताप जी त...