कंगारूओ का जब घमंड टूटा....
कंगारूओ का जब घमंड टूटा... . ये बात है 2022 की जब भारत टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थी और अपने पहले ही टेस्ट मैच के दूसरे पारी में केवल 36 रन पर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में मिली इस हार के बाद क्रिकेट के पंडित कहे जाने वाले लोगो में एक अलग ही बात चलने लगी थी कि टीम भारत के पास अब कुछ नहीं बचा। बड़े बड़े दिगज जिनका क्रिकेट के दुनिया में बहुत बड़ा नाम था उनका काम बस इंडिया को ट्रोल करना था उनके द्वारा टीम इंडिया अब खत्म हो चुकी थी हर कोई टीम इंडिया का बस मजाक बना रहा था। लेकिन इन क्रिकेट के पंडितो को कहा पता था कि कहानी तो अभी शुरू हुई है। कुछ ऐसे ही मजाक और मेम्स के बीच मालबोर्न में पलटवार होता है और सिडनी का मैच ड्रॉ हो जाता है। लेकिन अब बारी थी गाबा की जिसे कंगारूओं का घमंड कहा था वह एक ऐसा मैदान जहां कंगारू पिचले 32 सालो से अपराजय थी और टीम इंडिया का आखिरी मैच होने वाला था। एक तरफ की टीम ऑस्ट्रेलिया घमंड में था कि गाबा में टीम ऑस्ट्रेलिया कोई हरा नहीं सकता और दूसरी तरफ टीम इंडिया इस फिराक में थी कि ऑस्ट्रेलिया का ये घमंड कैसे तोड़ा जाए। टीम इंडिया के गाबा पंहुचते पंहु
Comments
Post a Comment